रांची में पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार

रांची में पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार

रांची में पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Oct 10, 2025, 10:11:00 AM

रांची के रातू थाना क्षेत्र स्थित खलारी रोड पर शुक्रवार सुबह पुलिस और कुख्यात राहुल दुबे गैंग के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से चली गोलियों की बौछार में गैंग के दो अपराधी घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को अपराधियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ठाकुर गांव, खलारी और रातू थाना क्षेत्र की सीमा पर पहुंची। इसी दौरान पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए दो बदमाशों को ढेर कर दिया।

मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पुलिस को भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला है। घटनास्थल से आठ पिस्टल, कई मैगजीन और दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

घायल अपराधियों की पहचान कुख्यात साजन अंसारी और अमित गुप्ता के रूप में हुई है। फिलहाल दोनों से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे गिरोह की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी और आगे भी अभियान जारी रहेगा।