बिरसा मुंडा जेल के आठ कर्मचारियों पर गिरी गाज, मुलाकातियों से पैसे लेने से जुड़ा है मामला

बिरसा मुंडा जेल के आठ कर्मचारियों पर गिरी गाज, मुलाकातियों से पैसे लेने से जुड़ा है मामला

बिरसा मुंडा जेल के आठ कर्मचारियों पर गिरी गाज, मुलाकातियों से पैसे लेने से जुड़ा है मामला
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Oct 10, 2025, 11:50:00 AM

रांची स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में मुलाकातियों से पैसे वसूलने के मामले में सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में कुल आठ कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाए गए हैं। इनमें दो को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, चार कर्मचारियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया गया है, जबकि दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जेल के अंदर मुलाकातियों से पैसे वसूलने का वीडियो और खबर सामने आई थी। इसके बाद झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की। न्यायालय के निर्देश पर राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था, जिसने प्रारंभिक जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी।

रिपोर्ट के आधार पर हुई बड़ी कार्रवाई

समिति की रिपोर्ट और सिफारिशों के आधार पर सरकार ने आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। संविदा पर कार्यरत पूर्व सैनिक मिटकू उरांव और विश्वनाथ उरांव को दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं जेल अधीक्षक और सहायक जेलर से जवाब तलब करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

निलंबन और विभागीय जांच के आदेश

जेल के क्लर्क से लेकर हेड वार्डन तक के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है। निरल टोप्पो को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की गई है। चीफ हेड वार्डन अवधेश कुमार और रिजर्व हेड वार्डन विनोद कुमार पर निगरानी में लापरवाही के आरोप में विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है। वहीं जेल क्लर्क प्रमिला कुमारी को कैदियों की चिट्ठियां दबाने और काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

जेल में स्थायी अधीक्षक का अभाव

वर्तमान में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में कोई नियमित जेल अधीक्षक तैनात नहीं है। सरकार ने प्रशासनिक अधिकारी सुदर्शन मुर्मू को जेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा हुआ है।

जेल कर्मियों पर की गई कार्रवाई की सूची:

नाम/पदनामकार्रवाई
जेल अधीक्षककारण बताओ नोटिस
सहायक जेलरकारण बताओ नोटिस
निरल टोप्पोनिलंबित, विभागीय कार्यवाही
मिटकू उरांव (पूर्व सैनिक)बर्खास्त
विश्वनाथ उरांव (पूर्व सैनिक)बर्खास्त
अवधेश कुमार (चीफ हेड वार्डन)विभागीय कार्यवाही
विनोद कुमार (रिजर्व हेड वार्डन)विभागीय कार्यवाही
प्रमिला कुमारी (जेल क्लर्क)निलंबित, विभागीय कार्यवाही