रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोयला कारोबारियों के ठिकानों से नकदी और 150 गिफ्ट डीड बरामद

रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोयला कारोबारियों के ठिकानों से नकदी और 150 गिफ्ट डीड बरामद

रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोयला कारोबारियों के ठिकानों से नकदी और 150 गिफ्ट डीड बरामद
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 22, 2025, 2:27:00 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला व्यापार से जुड़े कई कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 2.20 करोड़ रुपये नकद और 150 गिफ्ट डीड बरामद किए हैं। गिफ्ट डीड के जरिए बड़ी मात्रा में जमीन हस्तांतरित किए जाने पर एजेंसी ने गंभीर संदेह जताया है।

छापेमारी के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब आरोपी लाल बाबू सिंह ने अपने कुत्ते को छोड़कर ईडी अधिकारियों को लगभग दो घंटे तक घर में घुसने नहीं दिया। इसी दौरान उसने सभी डिजिटल दस्तावेज नष्ट कर दिए। इस हरकत को एजेंसी ने गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा है।

गौरतलब है कि 21 नवंबर को ईडी की टीम ने धनबाद और दुमका में कोयला कारोबारियों के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई लाल बाबू सिंह, अनिल गोयल, संजय खेमका से जुड़े लोगों और अमर मंडल के परिसरों में की गई।

जांच के दौरान गणेश अग्रवाल के स्थान से 94 लाख रुपये और हेमंत गुप्ता के घर से 20 लाख रुपये नकद बरामद हुए। दोनों से नकदी के संबंध में संतोषजनक जवाब न मिलने पर ईडी ने रकम जब्त कर ली। इन्हें कोयला व्यापारी अनिल गोयल के करीबी सहयोगी माना गया है।

दुमका में अमर मंडल के ठिकाने से 80 लाख रुपये और अंकित खेमका के पते से लगभग 26 लाख रुपये मिले। अंकित खेमका को भी अनिल गोयल का व्यावसायिक साझेदार बताया गया है।

अमर मंडल के घर से मिले 150 गिफ्ट डीड को लेकर भी एजेंसी ने संदेह जताया है। इन दस्तावेजों के आधार पर भारी मात्रा में जमीन की खरीद-फरोख्त और हस्तांतरण किया गया, जिसे ईडी संदिग्ध गतिविधि के रूप में देख रही है।