रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशोरगंज रोड नंबर-09 पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आया है। शनिवार शाम पुलिस की कार्रवाई में गांजा की बिक्री करते हुए एक पति-पत्नी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 13 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे रांची के पुलिस कप्तान राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि किशोरगंज इलाके में सुजीत राय अपने घर के आसपास गांजा की खरीद-फरोख्त में लिप्त है। सूचना की पुष्टि के बाद कार्रवाई का जिम्मा सिटी एसपी को सौंपा गया।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जब संदिग्ध के घर पर छापेमारी की, तो वहां मौजूद एक पुरुष और महिला को गांजा के साथ पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों की पहचान 36 वर्षीय सुजीत राय और उसकी पत्नी 32 वर्षीय रबिता देवी के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 1.010 किलो गांजा, 7,520 रुपये नकद, गांजा पैक करने में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, मोमबत्ती, माचिस, एक NTORQ स्कूटी (नंबर JH01GH0835) और रियलमी नार्जो मोबाइल फोन बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में दंपत्ति ने गांजा बेचने की बात स्वीकार कर ली है। रिकॉर्ड खंगालने पर यह भी सामने आया कि सुजीत राय पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ सुखदेवनगर थाना में कांड संख्या 449/21 के तहत पहले से ही एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।