पतरातू की 800 मेगावाट यूनिट से शुरू हुआ व्यावसायिक बिजली उत्पादन, PVNL प्रबंधक ने CM का जताया आभार

पतरातू की 800 मेगावाट यूनिट से शुरू हुआ व्यावसायिक बिजली उत्पादन, PVNL प्रबंधक ने CM का जताया आभार

पतरातू की 800 मेगावाट यूनिट से शुरू हुआ व्यावसायिक बिजली उत्पादन, PVNL प्रबंधक ने CM का जताया आभार
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 20, 2025, 4:37:00 PM

पतरातू विद्युत निगम लिमिटेड (पीवीएनएल) के शीर्ष अधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। इस प्रतिनिधिमंडल में पीवीएनएल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अशोक कुमार सहगल, मानव संसाधन प्रमुख जेड रहमान, वरीय प्रबंधक पंकज कुमार सिंह और डीजीएम जे. महापात्र शामिल थे।

मुलाकात के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि पतरातु स्थित 800 मेगावाट क्षमता वाली एक इकाई से 5 नवंबर 2025 से बिजली का व्यावसायिक उत्पादन विधिवत शुरू हो गया है। उन्होंने तय समयसीमा के भीतर यूनिट के चालू होने के लिए राज्य सरकार और विशेष रूप से मुख्यमंत्री के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। अधिकारियों ने कहा कि प्रशासनिक और नीतिगत स्तर पर मिले सतत समर्थन का ही परिणाम है कि यह परियोजना समय पर धरातल पर उतर सकी।

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि इस यूनिट के संचालन में आने से झारखंड अब ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर चुका है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को पतरातु विद्युत निगम लिमिटेड के संयंत्र का दौरा करने का आमंत्रण भी दिया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में प्रमुख स्थान रखता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली अवसंरचना को आधुनिक, मजबूत और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप बनाने के लिए सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने पीवीएनएल प्रबंधन से आग्रह किया कि वह ऊर्जा परियोजनाओं के साथ-साथ राज्य के युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए भी प्रभावी पहल सुनिश्चित करे।