झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को विशेष विमान से नई दिल्ली रवाना हुए। उनका यह दौरा एक पारिवारिक कार्यक्रम से जुड़ा है, जहां वे 16 दिसंबर को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के पुत्र के स्वागत समारोह में भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के पुत्र का विवाह 10 दिसंबर को संपन्न हुआ था, जिसके बाद अब राजधानी दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के पहुंचने की भी जानकारी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार, हेमंत सोरेन के 17 दिसंबर को रांची लौटने की संभावना जताई जा रही है। यह यात्रा औपचारिक होने के साथ-साथ शिष्टाचार से जुड़ी मानी जा रही है।