रांची में बुधवार को अपराधियों ने बेखौफ होकर दिनदहाड़े एक सीमेंट कारोबारी पर गोलियां दाग दीं। यह सनसनीखेज वारदात कटहल मोड़ के पास घटी, जब बाइक पर सवार दो हमलावरों ने कारोबारी को निशाना बनाया और फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के समय कारोबारी अपनी दुकान पर ग्राहकों से बात कर रहे थे। तभी दो युवक बाइक से आए और बिना किसी बहस या चेतावनी के ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में कारोबारी को करीब आधा दर्जन गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
अचानक हुई इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र को चारों ओर से घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गोलीबारी की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।