BREAKING : JUT के कुलपति डॉ. डीके सिंह को मिली DSPMU की अतिरिक्त जिम्मेदारी

BREAKING : JUT के कुलपति डॉ. डीके सिंह को मिली DSPMU की अतिरिक्त जिम्मेदारी

BREAKING : JUT के कुलपति डॉ. डीके सिंह को मिली DSPMU की अतिरिक्त जिम्मेदारी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 02, 2026, 1:00:00 PM

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. डीके सिंह को राज्य सरकार ने अतिरिक्त दायित्व सौंपते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति नियुक्त किया है। नियुक्ति के बाद डॉ. सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचकर औपचारिक रूप से पदभार संभाल लिया।

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों और शिक्षकों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों, प्रशासनिक व्यवस्था और विश्वविद्यालय के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

गौरतलब है कि डॉ. डीके सिंह वर्तमान में झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति होने के साथ-साथ रांची विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी भी प्रभारी कुलपति के रूप में संभाल रहे हैं। अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की कमान भी उनके हाथों में आने से उन्हें एक साथ तीन प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों का नेतृत्व करना होगा।