राजधानी रांची में एक बार फिर गोलीबारी की घटना ने लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया। नगड़ी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग कर इलाके को दहला दिया। गोलियों की आवाज से आसपास के लोग सहम गए और अफरा-तफरी मच गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, निशाना एक आभूषण कारोबारी का घर था। यह वारदात रंगदारी से जुड़ी बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कारोबारी को पहले भी धमकियां मिल चुकी थीं, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण बदमाशों ने दहशत फैलाने के इरादे से घर पर गोलियां चलाईं।
घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हड़बड़ी में वे मौके पर ही बाइक और दो पिस्टल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इन सामानों को जब्त कर लिया है।
फायरिंग की जिम्मेदारी राहुल सिंह गिरोह द्वारा लिए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस इस दावे की भी पुष्टि करने में जुटी है।
घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और फरार अपराधियों की पहचान के लिए सघन छानबीन जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।