झारखंड विधानसभा में MBBS नामांकन में अनियमितताओं को लेकर भाजपा ने सरकार को घेरा

झारखंड विधानसभा में MBBS नामांकन में अनियमितताओं को लेकर भाजपा ने सरकार को घेरा

झारखंड विधानसभा में MBBS नामांकन में अनियमितताओं को लेकर भाजपा ने सरकार को घेरा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 09, 2025, 11:58:00 AM

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है और जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में एमबीबीएस नामांकन प्रक्रिया में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मेडिकल काउंसलिंग में लगातार गड़बड़ियां होती रही हैं और इससे योग्य छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है।

बाबूलाल ने झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (J.C.E.C.E.B) पर मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की निर्धारित गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उनके अनुसार बोर्ड, एनटीए परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद भी सही प्रक्रिया का पालन नहीं करता और एनडीए पोर्टल से लिंक न होने के कारण काउंसलिंग में गड़बड़ी उत्पन्न होती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में कुछ लोगों को जानबूझकर लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि एनटीए पोर्टल से लिंक न होने के कारण छात्र अपने जाति और आवासीय प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज गलत तरीके से जमा कर देते हैं, जिससे कई छात्रों को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए, काउंसलिंग को रद्द कर दोबारा आयोजित किया जाए और इस मामले में सीबीआई जांच कराई जाए। बाबूलाल ने चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो वे सदन में हंगामा करेंगे।