रांची स्थित रिम्स परिसर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार तेज़ की जा रही है। इसी अभियान के तहत प्रशासनिक अमला विवादों में रही कैलाश कोठी को गिराने के लिए मौके पर पहुंचा। जैसे ही कार्रवाई शुरू करने की तैयारी हुई, क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
प्रशासनिक टीम के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल की मौजूदगी देख वहां मौजूद परिजन आक्रोशित हो गए, जिसके चलते स्थिति संवेदनशील बन गई। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।
अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट और संबंधित अंचल अधिकारी (सीओ) स्वयं स्थल पर मौजूद रहे और पूरे ऑपरेशन की निगरानी की। प्रशासन का कहना है कि इस मामले में 23 दिसंबर को न्यायालय का निर्णय पहले ही आ चुका है, जिसके अनुपालन में यह कार्रवाई की जा रही है।