हजारीबाग भूमि घोटाला मामले में नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह से आज भी पूछताछ करेगी ACB

हजारीबाग भूमि घोटाला मामले में नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह से आज भी पूछताछ करेगी ACB

हजारीबाग भूमि घोटाला मामले में नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह से आज भी पूछताछ करेगी ACB
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 06, 2025, 11:15:00 AM

हजारीबाग वन भूमि घोटाले की जांच में तेजी लाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम शनिवार को भी नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह से पूछताछ करेगी। फिलहाल विनय सिंह हजारीबाग जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।

एसीबी ने शुक्रवार को भी उनसे करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की थी। यह कार्रवाई कांड संख्या 11/2025 से संबंधित है। अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक उनसे और भी गहन पूछताछ की जाएगी, ताकि घोटाले के हर पहलू को स्पष्ट किया जा सके।

पूछताछ का मुख्य उद्देश्य इस कथित भूमि घोटाले में आईएएस विनय चौबे की संभावित भूमिका और उनकी संलिप्तता से जुड़े तथ्य जुटाना है। साथ-ही-साथ, एसीबी टीम वित्तीय लेन-देन, बैंकिंग ट्रांजैक्शन और पैसों की आवाजाही से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी हासिल कर रही है। जांच एजेंसी इस मामले में शामिल अन्य संदिग्धों की पहचान करने और उनकी भूमिका जानने पर भी जोर दे रही है।

एसीबी का मानना है कि नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह इस पूरे घोटाले की जांच में एक अहम लिंक साबित हो सकते हैं। उनके बयान घोटाले में शामिल बड़े नामों और अवैध धन के नेटवर्क का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।