झारखंड के राज्य प्रशासनिक सेवा (JAS) के 19 अफसरों को इस वर्ष आइएएस (IAS) संवर्ग में प्रोन्नति मिलने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने 57 अफसरों के नामों की सूची तैयार की है, जिसे 20 दिसंबर तक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेजा जाएगा। नियमों के अनुसार प्रत्येक रिक्त पद के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम प्रस्तावित किए जाते हैं।
यह प्रोन्नति 2024 में उपलब्ध रिक्त पदों के विरुद्ध दी जाएगी। अफसरों की इस सूची में चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के बाद उन्हें IAS में प्रोन्नत किया जाएगा।
झारखंड के अफसर दूसरे राज्यों की तुलना में पीछे रहे हैं। इस साल फरवरी से मई के बीच गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के प्रशासनिक सेवा के अफसरों को पहले ही IAS में प्रोन्नति मिल चुकी है। राज्य सरकार ने अब इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रोन्नति से झारखंड प्रशासनिक सेवा के अफसरों के करियर में नए अवसर खुलेंगे और राज्य प्रशासन में अनुभवशील नेतृत्व की कमी भी पूरी होगी।