दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 से 16 नवंबर तक कई ट्रेनों के संचालन में किये बदलाव

दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 से 16 नवंबर तक कई ट्रेनों के संचालन में किये बदलाव

दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 से 16 नवंबर तक कई ट्रेनों के संचालन में किये बदलाव
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 10, 2025, 3:03:00 PM

दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 से 16 नवंबर के बीच कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव की घोषणा की है। इस दौरान कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों को पूरी दूरी तय करने के बजाय पहले ही रोका जाएगा। इसके साथ ही कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।

टाटा–आसनसोल–बोकारो मेमू ट्रेन अब केवल आद्रा तक ही चलेगी। 11 नवंबर को चलने वाली यह ट्रेन (68056/68060) आद्रा से शुरू होकर वहीं समाप्त होगी। आद्रा से आसनसोल तक की ट्रेन सेवा इस दौरान रद्द रहेगी। रेलवे ने बताया कि कोचिंग ट्रेनों की अधिक आवाजाही के कारण कई मेमू ट्रेनें कुछ समय के लिए स्थगित की गई हैं।

इसके अतिरिक्त, आद्रा–बराभूम–आसनसोल, आद्रा–भोजुदीह, आद्रा–वाया–आद्रा और आसनसोल–आद्रा रूट की कई मेमू ट्रेनें बंद रहेंगी। साथ ही, आसनसोल, पुरुलिया, भोजुदीह और धनबाद रूट की कुछ अन्य ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ेगा।

कुछ ट्रेनों को अब पूरी दूरी तय नहीं करनी होगी। झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम एक्सप्रेस अब केवल बोकारो स्टील सिटी तक जाएगी। शालीमार–भोजुदीह एक्सप्रेस अब आद्रा तक ही चलेगी। आसनसोल–पुरुलिया मेमू अब आद्रा तक सीमित रहेगी और बर्दवान–हटिया मेमू एक्सप्रेस अब केवल गोमोह तक ही चलेगी।

16 नवंबर को दो एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव होगा। बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस बक्सर से एक घंटे देरी से चलेगी, जबकि खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस खड़गपुर से तीन घंटे देर से रवाना होगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ट्रेन का नवीनतम समय और स्थिति जरूर जांच लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।