पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार हत्या*कांड: फांसी की सज़ा पाए दो नक्सलियों की अपील पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार हत्या*कांड: फांसी की सज़ा पाए दो नक्सलियों की अपील पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार हत्या*कांड: फांसी की सज़ा पाए दो नक्सलियों की अपील पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 11, 2025, 1:46:00 PM

पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड में फांसी की सजा पाए दो नक्सलियों की अपील पर झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई। न्यायमूर्ति गौतम कुमार चौधरी की एकल पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।

इससे पहले यह मामला दो जजों की खंडपीठ के समक्ष सुना गया था, लेकिन दोनों जजों के बीच फैसले को लेकर मतभेद होने के कारण मामला तीसरे जज के पास भेजा गया। अब न्यायमूर्ति गौतम कुमार चौधरी द्वारा दिया गया फैसला तय करेगा कि अंतिम निर्णय किस दिशा में जाएगा।

जानकारी के अनुसार, नक्सली सुखलाल उर्फ प्रवीर मुर्मू और सनातन उर्फ ताला दा को इस हत्याकांड में फांसी की सजा सुनाई गई थी। दोनों दोषियों ने अपनी सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। अब अदालत के फैसले का सभी को इंतजार है, जो इस जघन्य हत्याकांड के मामले में अगला कानूनी कदम तय करेगा।