झारखंड के लोहरदगा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग गांव में डायन बिसाही के संदेह में एक परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
घटना बुधवार रात हुई, जब अज्ञात हत्यारों ने कुल्हाड़ी का इस्तेमाल कर 47 वर्षीय लक्षण नगेसिया, उनकी 45 वर्षीय पत्नी बीफनी नगेसिया और उनके 9 वर्षीय पुत्र रामविलास नगेसिया की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ वेदांत शंकर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं और उनका पता लगाने के लिए अभियान जारी है।
पुलिस द्वारा अपराधियों की तलाश में सभी संभावित कदम उठाए जा रहे हैं और मृतक परिवार के परिजनों को न्याय दिलाने की कोशिश जारी है।