लातेहार में PLFI को बड़ा झटका, एक लाख के इनामी उग्रवादी ने हथियार और कारतूस के साथ किया आत्मसमर्पण

लातेहार में PLFI को बड़ा झटका, एक लाख के इनामी उग्रवादी ने हथियार और कारतूस के साथ किया आत्मसमर्पण

लातेहार में PLFI को बड़ा झटका, एक लाख के इनामी उग्रवादी ने हथियार और कारतूस के साथ किया आत्मसमर्पण
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 19, 2025, 4:58:00 PM

लातेहार जिले को नक्सलवाद से मुक्त करने की दिशा में पुलिस को शुक्रवार को अहम सफलता हाथ लगी। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) से जुड़ा कुख्यात नक्सली आलोक यादव, जिसे चंद्रशेखर यादव के नाम से भी जाना जाता है, ने आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसने यह सरेंडर लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के समक्ष किया।

हथियार सौंपकर छोड़ी हिंसा की राह
आत्मसमर्पण के समय आलोक यादव ने अपने पास मौजूद एक देसी कार्बाइन और चार जिंदा कारतूस पुलिस को सौंपे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति ‘नई दिशा’ और लगातार बढ़ते सुरक्षा दबाव ने उसे हथियार डालने के लिए प्रेरित किया।

तीन जिलों में दर्ज थे दर्जनों मामले
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आलोक यादव पीएलएफआई का सक्रिय और हार्डकोर सदस्य रहा है। उसके खिलाफ लातेहार, चतरा और रांची जिलों के अलग-अलग थानों में कुल 35 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका था, लेकिन रिहाई के बाद दोबारा संगठन में शामिल होकर लातेहार इलाके में कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा।

पुलिस का कहना है कि यह आत्मसमर्पण नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे क्षेत्र में शांति बहाली की कोशिशों को और मजबूती मिलेगी।