तेत्तरियाखांड कोल साइट पर बवाल, होमगार्ड जवान ने लगाया मारपीट और जातिसूचक गाली देने का आरोप

तेत्तरियाखांड कोल साइट पर बवाल, होमगार्ड जवान ने लगाया मारपीट और जातिसूचक गाली देने का आरोप

तेत्तरियाखांड कोल साइट पर बवाल, होमगार्ड जवान ने लगाया मारपीट और जातिसूचक गाली देने का आरोप
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 17, 2025, 11:28:00 AM

बालूमाथ थाना क्षेत्र में सीसीएल की राजहरा परियोजना से जुड़ी तेत्तरियाखांड कोल साइट पर एक गंभीर घटना सामने आई है। यहां तैनात एक होमगार्ड सुरक्षा कर्मी ने ड्यूटी के दौरान मारपीट और जातिसूचक गालियों का सामना करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक न तो पुलिस की ओर से ठोस कदम उठाए गए हैं और न ही सीसीएल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई की है।

पीड़ित होमगार्ड मोहन कुमार भोक्ता के अनुसार, 14 दिसंबर 2025 की रात लगभग आठ बजे वह अपने निर्धारित सुरक्षा पोस्ट पर तैनात थे। उसी दौरान नगड़ा गांव के रहने वाले गिरधारी यादव और बालकिशुन यादव वहां पहुंचे और पहले गाली-गलौज शुरू की, फिर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ मारपीट की।

मोहन कुमार भोक्ता ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि, उनका आरोप है कि अब तक सीसीएल प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की गई, जिससे उनका मनोबल प्रभावित हुआ है।

पीड़ित ने बालूमाथ थाना प्रभारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो होमगार्ड कर्मी और स्थानीय लोग आंदोलन के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन और प्रबंधन पर होगी।

यह घटना कार्यस्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बलों के सम्मान से जुड़े सवाल खड़े करती है। वहीं, इस मामले में नामजद आरोपियों गिरधारी यादव और बालकिशुन यादव ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए उन्हें गलत करार दिया है।