कोडरमा से राजगीर शैक्षणिक भ्रमण पर जा रही जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं से भरी बस कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस चालक समेत लगभग 20 से अधिक छात्राएं घायल हो गई हैं।
घटना का विवरण
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल अमिताभ कुमार ने बताया कि विद्यालय की 11वीं कक्षा की 75 छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए राजगीर जा रही थीं। इसी दौरान बस एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। दुर्घटना में बस चालक और 21 छात्राएं घायल हुईं।
घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग वाहन और एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घायल छात्राओं को कोडरमा के सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
शैक्षणिक भ्रमण रद्द, छात्राएं सुरक्षित लौटाई गईं
प्रिंसिपल अमिताभ कुमार ने बताया कि पीएम श्री के तहत प्रत्येक वर्ष बच्चों को अलग-अलग स्थलों पर शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया जाता है, जहां उन्हें ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों की जानकारी दी जाती है। दुर्घटना के बाद भ्रमण को रद्द कर दिया गया और घायलों के अलावा बाकी सभी छात्राओं को सुरक्षित वापस विद्यालय भेज दिया गया।
घायल छात्राओं ने सुनाई आपबीती
एक घायल छात्रा सानिया कुमारी ने बताया कि वे भ्रमण को लेकर बहुत उत्साहित थीं। सुबह बस में सवार होकर राजगीर के लिए रवाना हुईं, तभी घाटी में अचानक ट्रक से टकराकर बस खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि बस में सवार सभी छात्राएं चीख-पुकार करने लगीं, जबकि आगे चल रही अन्य बस में उनके साथी छात्र और शिक्षक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल लाया।
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालचाल जाना
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे। उपायुक्त ऋतुराज ने बताया कि कुछ बच्चियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अधिकतर को हल्की चोटें आई हैं। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।