हजारीबाग स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में मंगलवार देर शाम जेल आईजी ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों और कर्मियों को दंडित किया है। इस कार्रवाई में एक जेलर, तीन उच्च कक्षपाल और दो कक्षपाल को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है। इसके अलावा, संविदा पर कार्यरत छह पूर्व सैनिक कक्षपालों की सेवाएं समाप्त (बर्खास्त) कर दी गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जेल में अव्यवस्था फैलाने, बंदियों के साथ मिलीभगत रखने, अनुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने और अशोक शर्मा की मॉनिटरिंग में संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोपों के आधार पर की गई है।
कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि एक कारापाल, तीन उच्च कक्षपाल और दो कक्षपाल को निलंबित किया गया है, जबकि संविदा पर कार्यरत छह कक्षपालों की नियुक्ति रद्द कर दी गई है।
अधिकारियों का कहना है कि जेल प्रशासन में अनुशासन बनाए रखने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम आवश्यक था।