हजारीबाग: सेवायत भूमि घोटाले में ACB ने आरोपितों पर दर्ज की चार्जशीट

हजारीबाग: सेवायत भूमि घोटाले में ACB ने आरोपितों पर दर्ज की चार्जशीट

हजारीबाग: सेवायत भूमि घोटाले में ACB ने आरोपितों पर दर्ज की चार्जशीट
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 10, 2025, 3:31:00 PM

हजारीबाग जिले में सेवायत भूमि से जुड़े बड़े घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जांच पूरी कर आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। सैकड़ों पन्नों में तैयार चार्जशीट में इस घोटाले में शामिल लोगों और उनके सहयोगियों के नाम के साथ कई अहम खुलासे भी किए गए हैं। चार्जशीट के साथ कोर्ट के सामने कई ठोस सबूत भी पेश किए गए हैं।

चार्जशीट में आईएएस विनय चौबे, उनके करीबी विनय सिंह और अन्य लोगों का नाम शामिल है। अब कोर्ट जल्द ही इस मामले में संज्ञान ले सकता है।

ACB के अनुसार, यह मामला हजारीबाग की 2.75 एकड़ खासमहल भूमि से जुड़ा है। इस भूमि को 1948 में 30 साल की अवधि के लिए एक ट्रस्ट ‘सेवायत’ को लीज पर दिया गया था। लीज 1978 में समाप्त हो गई थी और 2008 तक इसका नवीनीकरण किया गया। आरोप है कि 2008 से 2010 के बीच एक सुनियोजित प्रशासनिक षड्यंत्र के तहत इस भूमि को सरकारी घोषित किया गया और 23 निजी व्यक्तियों को अवैध रूप से आवंटित कर दिया गया।

इस षड्यंत्र के केंद्र में तत्कालीन डीसी हजारीबाग, विनय कुमार चौबे थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने खासमहल पदाधिकारी के साथ मिलकर लीज नवीनीकरण के आवेदन से जानबूझकर ‘सेवायत’ शब्द हटवाया, ताकि ट्रस्ट की भूमि को सरकारी भूमि दिखाया जा सके और उसका अवैध हस्तांतरण संभव हो सके।

इस मामले में विनय चौबे सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ ACB ने कांड संख्या 9/2025 दर्ज की है।