हजारीबाग : डकैती की साजिश नाकाम, पांडेय गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग : डकैती की साजिश नाकाम, पांडेय गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग : डकैती की साजिश नाकाम, पांडेय गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 18, 2025, 1:54:00 PM

हजारीबाग से एक अहम और सुकून देने वाली खबर सामने आई है। जिले में संगठित अपराध पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने पांडेय गिरोह से जुड़े सात कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार, ये सभी हथियारों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे थे।

पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत नारखंड पुलिया के समीप इंद्रा जंगल में कुछ संदिग्ध लोग हथियार और कारतूस के साथ जमा हुए हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए विष्णुगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

बीती रात करीब 12 बजे पुलिस टीम ने जंगल इलाके में दबिश दी। पुलिस की मौजूदगी भांपते ही अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन चारों ओर से घेराबंदी कर सभी सातों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

तलाशी के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों के पास से लोडेड देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल और जिंदा गोलियां बरामद कीं। इसके अलावा सात मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पांडेय गिरोह के लिए काम करते थे और बड़कागांव, केरेडारी, गिद्दी और पतरातू जैसे इलाकों में रंगदारी वसूली के लिए लोगों को धमकाते थे।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार सभी आरोपी पहले भी कई संगीन आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस इनके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी गई है।

हजारीबाग पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों के लिए कड़ा संदेश माना जा रहा है कि जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ और रंगदारी जैसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।