जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव गोलचक्कर के समीप मंगलवार की सुबह एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया। करीब तीन बजे तड़के हुए इस हादसे में एक ट्रेलर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लोहे की प्लेटों से लदा एक ट्रेलर रूंगटा माइंस से जपला (डाल्टनगंज) की दिशा में जा रहा था। इसी दौरान वाहन का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।
हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। मृतक चालक की पहचान सुमन कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी प्रयासों के बाद शव को क्षतिग्रस्त केबिन से बाहर निकाला गया।
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज गति या चालक को झपकी आना प्रतीत हो रही है। फिलहाल पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।