पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार रात एक गंभीर दुर्घटना टल गई। एनएच-33 पर डिमना रेजीडेंसी के समीप स्थित एक आरओ प्लांट में अचानक आग भड़क उठी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। रात करीब 11 बजे लगी आग की लपटें और घना धुआं दूर से ही नजर आने लगा।
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के समय प्लांट में कुछ कर्मचारी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कर्मचारी गैस चूल्हे पर भोजन तैयार कर रहे थे, तभी अचानक चिंगारी उठी और आग ने तेजी से प्लांट के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे वहां रखी मशीनें, पाइप, मोटर, फिल्टर समेत लगभग पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस को अवगत कराया गया। दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक प्लांट को भारी क्षति पहुंच चुकी थी। शुरुआती अनुमान के अनुसार इस आग में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।
राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली। आग बुझने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।