दुमका : व्यवसायी नवीन पटवारी के घर अहले सुबह ACB ने मारा छापा

दुमका : व्यवसायी नवीन पटवारी के घर अहले सुबह ACB ने मारा छापा

दुमका : व्यवसायी नवीन पटवारी के घर अहले सुबह ACB ने मारा छापा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 09, 2025, 11:02:00 AM

दुमका में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आज तड़के एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की शुरुआत करते हुए स्थानीय चर्चित व्यवसायी नवीन पटवारी के आवास पर छापेमारी की। सुबह लगभग 7:30 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में ACB की टीम उनके घर के भीतर मौजूद दस्तावेजों और संदिग्ध सामग्रियों की गहन जांच कर रही है। जिस मकान में तलाशी चल रही है, उसमें नवीन पटवारी अपने तीन भाइयों के साथ रहते हैं।

छापेमारी को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। हालांकि, जांच में जुटे अधिकारी अभी तक किसी भी जानकारी को सार्वजनिक करने से बच रहे हैं। अचानक हुई इस कार्रवाई ने स्थानीय लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी है और लोग मामले की वास्तविक वजह जानने को उत्सुक हैं। फिलहाल ACB की तलाशी जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।