पुलिस निगरानी में रखे कोरेक्स की चोरी, माफियाओं ने जड़ दिया दूसरा ताला

पुलिस निगरानी में रखे कोरेक्स की चोरी, माफियाओं ने जड़ दिया दूसरा ताला

पुलिस निगरानी में रखे कोरेक्स की चोरी, माफियाओं ने जड़ दिया दूसरा ताला
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 22, 2025, 11:36:00 AM

दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस की निगरानी में रखे गए प्रतिबंधित कफ सीरप कोरेक्स की चोरी का मामला सामने आने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। लाखों रुपये की जब्त खेप को शातिर तस्करों ने इस तरह गायब किया कि पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना पुलिस ने 16 दिसंबर को कुसुमडीह इलाके में स्थित एक कमरे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कोरेक्स बरामद किया था। नियमों के तहत पुलिस ने तत्काल माल को मौके पर ही सुरक्षित रखने का फैसला लिया और कमरे के शटर पर अपना ताला लगाकर उसे सील कर दिया था। बताया गया था कि यह स्थान पुलिस की निगरानी में है।

इसके बावजूद शनिवार देर रात तस्करों ने दुस्साहसिक कदम उठाया। उन्होंने बेहद सफाई से शटर पर लगे पुलिस के ताले को खोला और कमरे में रखी कोरेक्स की पूरी खेप निकाल ले गए। हैरानी की बात यह रही कि सबूत मिटाने और किसी तरह का शक न हो, इसके लिए माफियाओं ने पुलिस का ताला हटाकर वहां दूसरा ताला लगा दिया।

सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों को इस संदिग्ध स्थिति का आभास हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही मुफस्सिल थाना की टीम, अंचल अधिकारी और ड्रग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में शटर पर लगे ताले को तोड़ा गया, लेकिन अंदर का नजारा चौंकाने वाला था—कमरा पूरी तरह खाली मिला और जब्त किया गया प्रतिबंधित कफ सीरप गायब था।

इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी कड़ी निगरानी के बावजूद चोरी कैसे अंजाम दी गई।