धनबाद में अवैध कोयला मुहाने से जहरीली गैस का रिसाव, ग्रामीणों में दहशत

धनबाद में अवैध कोयला मुहाने से जहरीली गैस का रिसाव, ग्रामीणों में दहशत

धनबाद में अवैध कोयला मुहाने से जहरीली गैस का रिसाव, ग्रामीणों में दहशत
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 15, 2025, 3:40:00 PM

धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र में पीएसबी 4 नंबर, बजरंगबली मंदिर के पास अवैध कोयला खनन के लिए खोले गए मुहाने से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा है। इससे आसपास के गांवों में चिंता और भय का माहौल बन गया है।

रातों-रात खुला अवैध मुहाना
ग्रामीणों के अनुसार, कोयला तस्करों ने रात के समय डोजर का उपयोग कर घरों के बीच से अवैध मुहाना खोला। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने मुहाने के पास से तेज और असामान्य गंध महसूस की और गैस निकलती देख घटना की सूचना दी। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों में भारी चिंता, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि यह जहरीली गैस बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही है।

अवैध डोजरिंग और खनन की वजह से भू-धंसान (लैंडस्लाइड) जैसी बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कोयला खनन जारी है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।

उग्र आंदोलन की चेतावनी
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि अवैध मुहाने को तुरंत बंद नहीं किया गया और गैस रिसाव रोकने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए गए, तो वे बड़े पैमाने पर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।