धनबाद : IIT-ISM में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की शुरुआत, नवाचार में जुटे देशभर से आये युवा

धनबाद : IIT-ISM में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की शुरुआत, नवाचार में जुटे देशभर से आये युवा

धनबाद : IIT-ISM में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की शुरुआत, नवाचार में जुटे देशभर से आये युवा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 08, 2025, 4:32:00 PM

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में सोमवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) का आगाज़ हुआ। केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में आयोजित इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे करीब 160 प्रतिभागी 36 घंटे तक लगातार काम कर वास्तविक समस्याओं के समाधान विकसित करने में जुटे रहेंगे। हैकाथॉन के दौरान प्रतिभागियों की टीमों को पांच अलग-अलग कैटेगरी की चुनौतियाँ दी गई हैं, जिन पर उनके नवाचारी समाधान का मूल्यांकन विशेषज्ञ जजों की टीम द्वारा किया जाएगा। सबसे उत्कृष्ट समाधान देने वाली टीम को 1.25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

संस्थान के प्रोफेसर ने बताया कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 का ग्रैंड फिनाले 8 और 9 दिसंबर को देशभर में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ और एआईसीटीई द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की पहल है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी नवाचार के लिए प्रेरित करना और सरकारी एवं औद्योगिक क्षेत्र की जटिल चुनौतियों का समाधान ढूंढने में उनकी भूमिका को मजबूत बनाना है। एआईसीटीई चेयरमैन टी.जी. सीथाराम भी आयोजन से वर्चुअल रूप से जुड़े और विभिन्न टीमों के प्रयासों का जायज़ा लिया।

प्रतिभागियों को झारखंड मंत्रालय की ओर से पांच प्रकार की समस्याएं दी गई हैं, जिनमें कृषि, शिक्षा, ग्रामीण विकास और अन्य सामाजिक-तकनीकी मुद्दे शामिल हैं। करीब 160 छात्रों को इन पांच श्रेणियों के अनुसार विभाजित किया गया है और हर श्रेणी के लिए तीन विशेषज्ञों की ज्यूरी समाधान का मूल्यांकन करेगी। प्रत्येक समस्या के लिए एक सर्वश्रेष्ठ समाधान चुना जाएगा और समग्र रूप से एक विजेता टीम को 1 लाख 25 हजार रुपये से सम्मानित किया जाएगा।