भारतीय जनता पार्टी की सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को झारखंड के देवघर पहुंचीं, जहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि देवघर आकर उन्हें गहरी आध्यात्मिक अनुभूति हुई है और यह उनके लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से देश और राज्य की खुशहाली व समृद्धि की कामना की।
इससे पहले कंगना रनौत के देवघर एयरपोर्ट पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सांसद ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गईं। उनके आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर शहर तक कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। इस दौरान भाजपा नेता समरेश सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।
मंदिर परिसर में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। तीर्थ पुरोहितों ने पहले विधिवत संकल्प कराया, जिसके बाद गर्भगृह में स्थित शिवलिंग की पूजा संपन्न हुई। शांत वातावरण और धार्मिक अनुष्ठान के बीच कंगना ने बाबा बैद्यनाथ के चरणों में मत्था टेका।
बाबा धाम में पूजा के बाद कंगना रनौत दुमका जिले के बासुकीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुईं। वहां दर्शन-पूजन के उपरांत उनके देवघर एयरपोर्ट लौटने और फिर दिल्ली के लिए प्रस्थान करने की संभावना है।