देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें झारखंड आर्म्ड पुलिस (JAP-05) के हवलदार शिवपूजन पाल की अपनी AK-47 राइफल से गलती से हुई ब्रस्ट फायर में मौत हो गई। मृतक हवलदार भभुआ (बिहार) के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार, हवलदार शिवपूजन पाल AK-47 राइफल की शूटिंग रिंग को चार्ज कर रहे थे। इसी दौरान राइफल से ब्रस्ट फायर हो गया और लगभग 6-7 गोलियां उनकी गर्दन में लग गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की अगली जांच और आवश्यक औपचारिकताएं अभी पूरी की जा रही हैं।