छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया बोकारो स्टील प्लांट के GM को गिरफ्तार, जानें क्या है वजह

छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया बोकारो स्टील प्लांट के GM को गिरफ्तार, जानें क्या है वजह

छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया बोकारो स्टील प्लांट के GM को गिरफ्तार, जानें क्या है वजह
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 18, 2025, 11:52:00 AM

बोकारो स्टील प्लांट के जनरल मैनेजर कौस्तुभ बसु को एक गंभीर आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला पुलिस द्वारा की गई, जो उन्हें बुधवार को बोकारो से हिरासत में लेकर गई। गिरफ्तारी भिलाई की एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हुई है, जिसमें दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने भिलाई में संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की प्राथमिक जांच के बाद दुर्ग जिला पुलिस की एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बोकारो पहुंची और वहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया।

हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने आरोपी अधिकारी को सबसे पहले बोकारो सदर अस्पताल ले जाकर अनिवार्य चिकित्सकीय जांच कराई। मेडिकल प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अपने साथ भिलाई ले गई।

अब आरोपी को छत्तीसगढ़ की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां मामले की सुनवाई के दौरान आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच कानून के तहत आगे बढ़ाई जा रही है और सभी पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।