राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख और एनडीए के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पार्टी के कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में एनडीए गठबंधन में उनके हिस्से में आई छह विधानसभा सीटों में से गुरुवार को 2 सीटों पर नामों का ऐलान किया गया है, जबकि चार सीटों के लिए कैंडिडेट्स के नाम बुधवार को ही घोषित किए जा चुके हैं
पार्टी के प्रदेश महासचिव सुभाष चन्द्रवंशी ने जारी की गई इस सूची में बताया कि सीटों का फैसला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी पार्टनर दलों के बीच विस्तार से चर्चा करने के बाद किया गया है.
इस लिस्ट में सबसे अहम नाम उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता का है, जिन्हें सासाराम सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. वहीं, दिनारा से आलोक कुमार सिंह, उजियारपुर से प्रशांत कुमार पंकज और मधुबनी से माधव आनंद मैदान में होंगे. बाजपट्टी से रामेश्वर महतो कैंडिडेट होंगे. पारू से मदन चौधरी कैंडिडेट होंगे.