अनंत सिंह के गढ़ में तेजस्वी की हुंकार: महुआ में भाई तेजप्रताप के खिलाफ भी दिखाएंगे दम

बिहार चुनाव के पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है। इससे पहले नेताओं ने प्रचार तेज कर दिया है। आज तेजस्वी यादव अनंत सिंह के गढ़ में सूरजभान सिंह की पत्नी के लिए प्रचार करेंगे।

अनंत सिंह के गढ़ में तेजस्वी की हुंकार: महुआ में भाई तेजप्रताप के खिलाफ भी दिखाएंगे दम
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Nov 02, 2025, 10:46:00 AM

बिहार चुनाव के पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है। इससे पहले नेताओं ने प्रचार तेज कर दिया है। आज तेजस्वी यादव अनंत सिंह के गढ़ में सूरजभान सिंह की पत्नी के लिए प्रचार करेंगे। इसके साथ ही तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के खिलाफ भी हल्ला बोलेंगे। वो महुआ में राजद कैंडिडेट मुकेश रोशन के लिए माहौल बनाएंगे। तेजप्रताप यादव ने कहा था, अगर तेजस्वी महुआ में प्रचार करेंगे तो वो राघोपुर में जाकर डोर टू डोर कैंपेंन करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री और RJD की नेता राबड़ी देवी ने तेजप्रताप के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वो लड़ रहा है। अपनी जगह तेजप्रताप ठीक है। वह सीएम फेस बेटे तेजस्वी के लिए राघोपुर में शनिवार को रोड शो कर रही थीं। कहा कि मन से वह (तेजप्रताप) मेरा बेटा है। मेरे मन से थोड़े निकला है। मेरे दिल में है। पार्टी ने उसे निकाला है। प्रचार नहीं करेंगे, पर वो जीते, ये मेरा मन चाहता है। वहीं, तेजस्वी के लिए राघोपुर में प्रचार कर रहीं रोहिणी आचार्य से तेजप्रताप के बारे में पूछा गया तो कहा कि वह भी मेरा भाई है। बड़ी बहन होने के नाते मैं उसे भी जीत का आशीर्वाद देती हूं। कहा कि अपने भाई को बहन हमेशा खुश ही देखना चाहती हूं। पर सिर्फ अपनी पार्टी राजद के लिए ही प्रचार करूंगी