जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव यादव ने बड़ा दावा किया है. सोमवार (10 नवंबर, 2025) को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम जीतेंगे... हमारी पार्टी 10-15 सीटें जीतेगी. जब उनसे पूछा गया कि राज्य में सरकार किसकी बनेगी, तो उन्होंने कहा, "देखते हैं क्या होता है. 14 नवंबर को पता चल जाएगा… नतीजे 14 तारीख को ही आएंगे."
इस सवाल पर कि मुख्यमंत्री आवास से अधिकारियों को धमकाया जा रहा है. इस पर कहा कि हम कुछ नहीं कह पाएंगे क्योंकि मुझे इस पर कोई जानकारी नहीं है. उनसे पूछा गया कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की उम्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है कि उनकी उम्र गलत है. इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि उम्र गलत है तो वो (सम्राट चौधरी) सुधरवा लें. उसमें क्या दिक्कत है. तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि उनकी सरकार बन रही है. इस पर कहा, "अच्छी बात है न…"
बता दें कि तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने बिहार के अधिकारियों को धमकी देने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा कि पहले चरण के बाद एनडीए में भारी गमगीन माहौल है. हार के खौफ से गृह मंत्री अधिकारियों से मिलकर एवं फोन पर धमकी दे रहे हैं. जहां ठहरते हैं उस होटल के सीसीटीवी बंद करा देर रात्रि अधिकारियों को बुलाते हैं.