सम्राट चौधरी बोले- लालू के परिवार से कोई चुनाव नहीं जीतेगा, जनता बहुमत से NDA को जिताने का काम कर रहे हैं

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। अब सभी की निगाहें 11 नवंबर को होने वाले दूसरे फेज की वोटिंग पर टिकी हैं।

सम्राट चौधरी बोले- लालू के परिवार से कोई चुनाव नहीं जीतेगा, जनता बहुमत से NDA को जिताने का काम कर रहे हैं
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Nov 07, 2025, 11:34:00 AM

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। अब सभी की निगाहें 11 नवंबर को होने वाले दूसरे फेज की वोटिंग पर टिकी हैं। दूसरे चरण में राज्य के कई जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, और इसी को लेकर आज चुनावी रैलियों की सरगर्मी तेज हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज विभिन्न जिलों में जनसभाएं करेंगे। अमित शाह पूर्णिया में रोड शो करेंगे, जबकि योगी आदित्यनाथ रक्सौल में जनता को संबोधित करेंगे।

पहले चरण के मतदान के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि “हम 130 सीटों में से 100 सीटें जीत रहे हैं। जिस तरह 2010 में लालू परिवार हार गया था, वैसे ही इस बार भी उनका कोई सदस्य जीत नहीं पाएगा।”

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता NDA के पक्ष में मजबूती से खड़ी है और दूसरे चरण में भी उसी जोश से मतदान करेगी। सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि “इन दलों का चरित्र जनता पहचान चुकी है, और इस बार जनता सबका समय से इलाज करेगी।”

पहले चरण के बाद जहां NDA आत्मविश्वास से भरा दिख रहा है, वहीं विपक्ष भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुका है। अब देखना होगा कि दूसरे चरण में जनता का रुख किस ओर जाता है।