वैशाली में RJD समर्थकों ने CAPF जवानों पर फेंके पत्थर, जमकर हुआ हंगामा

बिहार में विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए आज मतदान है. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण में कई वीआईपी सीटों पर भी मतदान होना है

वैशाली में RJD समर्थकों ने CAPF जवानों पर फेंके पत्थर, जमकर हुआ हंगामा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Nov 06, 2025, 5:32:00 PM

बिहार में विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए आज मतदान है. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण में कई वीआईपी सीटों पर भी मतदान होना है. मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में मतदाता आज बिहार के भविष्य का फैसला करेंगे. पहले फेज में 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं

वैशाली में राजद प्रत्याशी के भड़काने पर लोगों ने CAPF जवानों पर पत्थर फेंके। दरअसल, आरजेडी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुटे हुए थे, जवानों ने उन्हें हटाया तो हंगामा हो गया। हालांकि, इसमें किसी को चोट नहीं आई है।

सीवान के गोरेयाकोठी विधानसभा के लकड़ी नवीगंज प्रखंड की बूथ संख्या 349-350 पर बीजेपी प्रत्याशी देवेशकांत सिंह का स्थानीय वोटरों ने विरोध किया है। वोट चोर के नारे भी लगाए। लोगों का आरोप है कि वो मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाने की बात कह रहे थे।

इधर, लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव हुआ है। गाड़ी पर गोबर, चप्पलें फेंकी गईं। गुस्साए डिप्टी सीएम ने कहा, 'ये सब राजद के गुंडे हैं। NDA जीत रहा, तो इन्हें तकलीफ हो रही है। इन सब की छाती पर बुलडोजर चलेगा।'