चेकिंग को लेकर पुलिसकर्मी पर भड़के राजद प्रत्याशी भाई बीरेंद्र, बोले- आप होते कौन हैं ..आग लगा देंगे

मनेर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान के दौरान उस समय हंगामा हो गया, जब राजद प्रत्याशी और मौजूदा विधायक भाई बीरेंद्र मतदान केंद्र पर पुलिसकर्मियों की कार्रवाई पर भड़क उठे

चेकिंग को लेकर पुलिसकर्मी पर भड़के राजद प्रत्याशी भाई बीरेंद्र, बोले- आप होते कौन हैं ..आग लगा देंगे
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Nov 06, 2025, 2:19:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग जारी है। मनेर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान के दौरान उस समय हंगामा हो गया, जब राजद प्रत्याशी और मौजूदा विधायक भाई बीरेंद्र मतदान केंद्र पर पुलिसकर्मियों की कार्रवाई पर भड़क उठे

दरअसल, विधायक भाई बीरेंद्र महिनवा मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 79 पर पहुंचे थे। वहां तैनात एएसआई मतदाताओं के पहचान पत्र और कागजात की जांच कर रहे थे। इसी दौरान विधायक मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मी से तीखे लहजे में बोले “आप चेक करने वाले कौन होते हैं? चेक बूथ पर होगा, यहां नहीं! आग लगा देंगे यहां पर!”

इसके बाद मौके पर काफी देर तक तू-तू मैं-मैं की स्थिति बनी रही। आसपास मौजूद मतदाता और सुरक्षा बलों ने स्थिति संभाली। इसी विद्यालय परिसर में 80 और 81 नंबर बूथ भी बनाए गए हैं, जहां कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। बीच-बचाव कर हालात को सामान्य किया। मतदान बाद में शांतिपूर्वक जारी रहा