प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज सोमवार यानी आज सुबह 11.30 बजे अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेगी। पार्टी की दूसरी लिस्ट में 100 से ज्यादा सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा होगी।
पीके ने बताया, दूसरी लिस्ट का क्राइटेरिया भी वही रहेगा, जो पहली लिस्ट में था। इसके अलावा जिन लोगों को टिकट नहीं मिलता है तो पार्टी उनके लिए अलग व्यवस्था करेगी।
जनसुराज की रविवार दोपहर 2 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में दूसरी सूची के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी।
इससे पहले 9 अक्टूबर को पीके ने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें डॉक्टर से लेकर किन्नर तक शामिल हैं। वहीं, टिकट नहीं मिलने पर कुछ नेताओं ने हंगामा भी किया था।