पटना में लगे नीतीश के पोस्टर, लिखा- टाइगर अभी जिंदा है

बिहार की सियासत में गुरुवार का दिन सिर्फ इंतज़ार का नहीं, बल्कि मैसेजिंग का दिन बन गया। नतीजों से पहले पटना की सड़कों पर जनता दल (यू) कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर चर्चा में है,

पटना में लगे नीतीश के पोस्टर, लिखा- टाइगर अभी जिंदा है
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Nov 13, 2025, 12:00:00 PM

बिहार की सियासत में गुरुवार का दिन सिर्फ इंतज़ार का नहीं, बल्कि मैसेजिंग का दिन बन गया।

नतीजों से पहले पटना की सड़कों पर जनता दल (यू) कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर चर्चा में है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर और नीचे लिखा है “टाइगर अभी जिंदा है।”

पोस्टर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो है। उन्हें दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, सवर्ण, पिछड़ों का संरक्षक बताया गया है।

वहीं सोशल मीडिया X पर पार्टी ने लिखा- बस अब एक दिन का इंतजार..., फिर से आ रही है नीतीश सरकार।

बता दें कि चुनाव शुरु होते ही बिहार में चर्चा हो रही थी कि नीतीश कुमार की तबियत खराब है ये पोस्टर ये भी मैसेज दे रहा है कि तबियत खराब होने पर भी शेर, शेर ही होता है।

मतलब साफ़ है, एनडीए में भ्रम और विपक्ष के हमलों के बीच, जेडीयू यह दिखाना चाहती है कि नीतीश अब भी राज्य की राजनीति के सबसे मज़बूत खिलाड़ी हैं।

पोस्टर उसी समय आया है जब एग्ज़िट पोल्स ने एनडीए को साफ़ बढ़त दी है।