JDU ने 11 नेताओं को पार्टी से निकाला बाहर, देखिए लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

बिहार चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं और इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने बागियों पर सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है

JDU ने 11 नेताओं को पार्टी से निकाला बाहर, देखिए लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 26, 2025, 9:13:00 AM

बिहार चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं और इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने बागियों पर सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। नीतीश की जेडीयू ने पार्टी से बगावत करने वाले 11 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। खास बात यह है कि जिन नेताओं पर एक्शन लिया गया है, उनमें पूर्व मंत्री और विधायक भी शामिल हैं।

जिन नेताओं को पार्टी से निकाला गया है उनमें मुंगेर से आने वाले पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, जमुई से आने वाले पूर्व विधायक संजय प्रसाद, सीवान से आने वाले पूर्व एमएलसी श्याम बहादुर सिंह, भोजपुर से ताल्लुक रखने वाले रणविजय सिंह, शेखपुरा के सुदर्शन कुमार, बेगुसराय के अमर कुमार सिंह, वैशाली आसमा परवीन, औरंगाबाद के लव कुमार, कटिहार की आशा सुमन, मोतिहारी के दिव्यांशु भारद्वाज और सीवान के विवेक शुक्ला शामिल हैं।

पार्टी ने निष्कासित किए जाने वाले नेताओं की लिस्ट सोशल मीडिया पर जारी की है। लिस्ट जारी करते हुए पार्टी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी विरोधी आचरण व गतिविधियों में संलिप्तता के कारण निम्न सदस्यों को निलंबित करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।