कल्याणपुर (एससी) निर्वाचन क्षेत्र के नतीजे घोषित हो गए हैं. यहां Maheshwar Hazari को जीत मिली है. इस तरह, इस सीट पर JD(U) ने एक बार फिर कब्जा जमा लिया है. दूसरे स्थान पर CPI(ML)(L) उम्मीदवार Ranjeet Kumar Ram हैं, जिन्हें 38586 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
कल्याणपुर सीट पर हुए 29 राउंड की मतों की गिनती में जेडीयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी पहले पायदान पर रहे। उन्हें कुल 118162 मत मिले हैं। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन से सीपीआई एमएल के रंजीत कुमार राम को 38586 वोट सो करारी शिकस्त दी है।
जबकि जन सुराज पार्टी के राम बालक पासवान 16574 वोट से तीसरे नंबर पर रहे। चौथे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार राजीव कुमार रहे जबकि पांचवे नंबर पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रत्नेश्वर रहे। इनके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को भी कुछ कुछ वोट मिले हैं।