जन सुराज ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, भागलपुर के वकील अभयकांत झा को मिला टिकट

जन सुराज ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, भागलपुर के वकील अभयकांत झा को मिला टिकट

जन सुराज ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, भागलपुर के वकील अभयकांत झा को मिला टिकट
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Oct 13, 2025, 2:53:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटी प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में कुल 65 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

सूची की सबसे प्रमुख घोषणा भागलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अभयकांत झा के नाम की रही। 74 वर्षीय झा ने 1989 के भागलपुर दंगों के दौरान मुस्लिम समुदाय के पक्ष में पैरवी की थी। प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें मंच पर बुलाकर पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल किया और उनका परिचय कराया।

प्रशांत किशोर ने इस मौके पर कहा,

"हमने शुरुआत से ही कहा था कि समाज के हर वर्ग को समान प्रतिनिधित्व मिलेगा। हमारा प्रयास है कि हर तबके से योग्य और ईमानदार लोग राजनीति में आएं। जब 243 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी, तब शायद ही कोई समाज ऐसा रहेगा, जिसे जनसुराज ने प्रतिनिधित्व न दिया हो।"

उन्होंने आगे बताया कि पार्टी ने तय किया है कि 70 उम्मीदवार अति पिछड़े वर्ग (EBC) से होंगे। अगर किसी उम्मीदवार के पास आर्थिक संसाधन की कमी होगी, तो पार्टी स्वयं मदद करेगी

इससे पहले, 9 अक्टूबर को जनसुराज ने अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें 51 प्रत्याशियों के नाम थे। उस सूची में डॉक्टर से लेकर किन्नर समुदाय तक के प्रतिनिधि शामिल किए गए थे। हालांकि, टिकट वितरण को लेकर कुछ जगहों पर असंतोष और विरोध भी देखने को मिला था।

पहली सूची के कुछ चर्चित नामों में शामिल हैं —

  • जागृति ठाकुर, कर्पूरी ठाकुर की पोती, जिन्हें समस्तीपुर की मोरवा सीट से टिकट मिला।

  • लता सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह की बेटी, जिन्हें अस्थावां से उम्मीदवार बनाया गया।

  • प्रीति किन्नर, जिन्हें गोपालगंज से चुनाव मैदान में उतारा गया।

  • गणितज्ञ केसी सिन्हा, पटना के कुम्हरार सीट से।

  • पटना हाईकोर्ट के वकील वाई.वी. गिरी, सारण के मांझी से उम्मीदवार।

जातीय समीकरण के लिहाज से जनसुराज ने अपनी पहली सूची में 17 EBC, 11 OBC, 9 अल्पसंख्यक, 7 SC/ST, और 7 सामान्य वर्ग के उम्मीदवार उतारे थे।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि जनसुराज हर कुछ दिनों में नई सूची जारी करता रहेगा। वहीं प्रशांत किशोर ने 11 अक्टूबर को राघोपुर से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी।