वोटिंग में गड़बड़ी दिखे तो तुरंत करें शिकायत: चुनाव आयोग ने जारी किए कंट्रोल रूम नंबर और ईमेल आईडी

पहले चरण के मतदान से ठीक पहले चुनाव आयोग ने वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता की शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर, फैक्स नंबर और ईमेल आईडी जारी किए हैं।

वोटिंग में गड़बड़ी दिखे तो तुरंत करें शिकायत: चुनाव आयोग ने जारी किए कंट्रोल रूम नंबर और ईमेल आईडी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Nov 05, 2025, 10:29:00 PM

पहले चरण के मतदान से ठीक पहले चुनाव आयोग ने वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता की शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर, फैक्स नंबर और ईमेल आईडी जारी किए हैं।

बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इस दौरान यदि किसी को गड़बड़ी या उल्लंघन की सूचना देनी हो तो वह सीधे बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकता है। यहां प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह कंट्रोल रूम मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक सक्रिय रहेगा।

फोन नंबर: 0612-2824001

फैक्स नंबर: 0612-2215611

ईमेल आईडी: ceo_bihar@eci.gov.in, ceobihar@gmail.com

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बुधवार को स्टेट कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया और मतदान के दौरान वेबकास्टिंग व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जिलावार निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित पांडेय, प्रशांत सी.एच., और ओएसडी श्रीप्रकाश भी उपस्थित थे।

मतदान क्षेत्रों में प्रशासनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है, जबकि मतदान केंद्रों पर मतदान दलों और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती पूरी कर ली गई है। बता दें कि बिहार में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।