बांकीपुर ने रचा नया इतिहास, नितिन नवीन लगातार पांचवीं बार प्रचंड मतों से हुए विजयी

बांकीपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी माननीय नितिन नवीन ने एक बार फिर रिकॉर्ड जीत हासिल करते हुए  विपक्ष को 51936 वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया।

बांकीपुर ने रचा नया इतिहास, नितिन नवीन लगातार पांचवीं बार प्रचंड मतों से हुए विजयी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Nov 14, 2025, 7:46:00 PM

बांकीपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी माननीय नितिन नवीन ने एक बार फिर रिकॉर्ड जीत हासिल करते हुए  विपक्ष को 51936 वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया। 98,299 मत प्राप्त कर नितिन नवीन ने लगातार पाँचवीं बार 50 हज़ार से अधिक मत हासिल कर जीत का परचम लहराया।

विजय के बाद बांकीपुर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए माननीय नितिन नवीन ने कहा यह जीत बांकीपुर की देव्यतुल्य जनता की जीत है। यह जनता के विश्वास, उम्मीद और आशीर्वाद की जीत है। मैं बांकीपुर की जनता को हृदय से नमन करता हूं कि उन्होंने एक बार फिर मुझे सेवा का अवसर दिया।

उन्होंने आगे बिहार की जनता के प्रति भी आभार प्रकट करते हुए कहा मैं पूरे बिहार की जनता का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने एक बार फिर अफवाह, जातिवाद, भ्रम और जंगलराज की राजनीति से ऊपर उठकर विकास, स्थिरता और सुशासन को चुना है। इस चुनाव ने साबित कर दिया कि बिहार अब पीछे मुड़ने को तैयार नहीं है।

 नितिन नवीन ने NDA की प्रचंड सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार में NDA की 215 सीटों पर ऐतिहासिक विजय यह स्पष्ट दिखाती है कि जनता ने परिवारवाद और नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा यह जीत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों और सुशासन का प्रमाण है। दोनों नेताओं ने बिहार को प्रगति की नई दिशा दी है।

उन्होंने कहा कि बांकीपुर और बिहार के लोगों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया है कि अब राज्य में केवल विकास की राजनीति ही स्वीकार्य है। बांकीपुर की इस ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया है कि जनता विकास, भरोसा और सेवा के साथ खड़ी है और आने वाले समय में यह विश्वास और मजबूत होगा। उल्लेखनीय हो कि साल 2006, 2010, 2015, 2020 एव 2025 में 50 हजार से अधिक मत प्राप्त कर जीत हासिल की है।