चुनाव के बाद विधायक दल तय करेगा सीएम का नाम... अमित शाह का बड़ा बयान

मैं किसी को CM बनाने वाला कौन होता हूं। इतनी सारी पार्टियों का गठबंधन है। चुनाव के बाद बैठेंगे। विधायक दल के नेता बैठेंगे, अपना नेता तय कर लेंगे।

चुनाव के बाद विधायक दल तय करेगा सीएम का नाम... अमित शाह का बड़ा बयान
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 17, 2025, 10:06:00 AM

बिहार चुनाव को लेकर NDA के सभी कैंडिडेट्स मैदान में आ चुके हैं। जदयू इस बार बड़े भाई की भूमिका में नहीं है। BJP और JDU 101-101 सीटों पर लड़ रहे हैं। एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है।

वहीं CM फेस को लेकर बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'वर्तमान में NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है। नीतीश कुमार पर न सिर्फ BJP, बल्कि बिहार की जनता को भी पूरा भरोसा है। NDA की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, यह फैसला विधायक दल करेगा।'

थोड़ी देर में अमित शाह सीएम नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस जाएंगे।

मैं किसी को CM बनाने वाला कौन होता हूं। इतनी सारी पार्टियों का गठबंधन है। चुनाव के बाद बैठेंगे। विधायक दल के नेता बैठेंगे, अपना नेता तय कर लेंगे।