सारण: डॉक्टर किडनैपिंग केस में ताबड़तोड़ एक्शन, दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली

सारण जिले में गुरुवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ ने जिले में सनसनी फैला दी. हथियार बरामदगी के लिए गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी

सारण: डॉक्टर किडनैपिंग केस में ताबड़तोड़ एक्शन, दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 19, 2025, 9:10:00 AM

सारण जिले में गुरुवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ ने जिले में सनसनी फैला दी. हथियार बरामदगी के लिए गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी. इस दौरान दो अपराधियों के पैर में गोली लगी. दोनों को घायल अवस्था में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ रिवीलगंज थाना क्षेत्र के इनई बगीचा इलाके में हुई. सारण पुलिस वहां पहले से गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर अवैध हथियार बरामद करने पहुंची थी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते हुए फायरिंग कर दी. पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए.

घायल अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी रंजन यादव और अवतार नगर थाना क्षेत्र के धर्म बागी निवासी सोनू राय के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों के खिलाफ पहले से कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये दोनों बदमाश हाल के दिनों में जिले में सक्रिय आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए थे.

पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि घायल दोनों अपराधी वही हैं, जिन्होंने बुधवार रात छपरा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सजल कुमार के अपहरण की कोशिश की थी. इस वारदात ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे. हालांकि, बदमाशों की योजना उस वक्त नाकाम हो गई, जब भागने के दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और डॉ. सजल कुमार अपराधियों की पकड़ से बच निकलने में सफल रहे.

बताया गया कि बुधवार देर रात डॉ. सजल कुमार अपने अस्पताल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान चार अपराधियों ने उनकी कार को रास्ते में रोका, जबरन कब्जा कर उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाया और फरार हो गए. लेकिन कुछ ही दूरी पर बदमाशों की गाड़ी एक पोल से टकरा गई. हादसे के बाद बदमाश मौके से भाग निकले और डॉक्टर को छोड़ दिया, जिससे उनकी जान बच गई.

घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसके आधार पर अपराधियों की पहचान की गई और छापेमारी अभियान शुरू हुआ. पुलिस अब तक इस किडनैपिंग कांड में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है.

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान ही हथियार छिपाए जाने की जानकारी मिली थी. इसी सूचना पर पुलिस टीम अपराधियों को लेकर इनई बगीचा पहुंची थी, जहां मुठभेड़ हुई. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान और भी कई आपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.