7 दिन में नहीं चुकाया 3.66 करोड़ तो मौर्यालोक में बिजली-पानी कटेगा: नगर निगम का अल्टीमेटम

मौर्यालोक परिसर के 278 कार्यालयों और दुकानों पर नगर निगम का 3.66 करोड़ से अधिक बकाया है। निगम प्रशासन ने सबको डिमांड नोटिस जारी किया है

7 दिन में नहीं चुकाया 3.66 करोड़ तो मौर्यालोक में बिजली-पानी कटेगा: नगर निगम का अल्टीमेटम
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 05, 2026, 11:12:00 AM

मौर्यालोक परिसर के 278 कार्यालयों और दुकानों पर नगर निगम का 3.66 करोड़ से अधिक बकाया है। निगम प्रशासन ने सबको डिमांड नोटिस जारी किया है। 25 साल से दुकानदारों और कार्यालय संचालकों ने रखरखाव शुल्क और ग्राउंड रेंट जमा नहीं किया है। निगम प्रशासन ने नोटिस जारी होने की तिथि से सात दिनों के भीतर बकाया भुगतान का अल्टीमेटम दिया है। भुगतान नहीं करने पर बिजली-पानी का कनेक्शन कटेगा। कार्यालयों और दुकानदारों को इसकी सूचना भी नहीं दी जाएगी।

कार्यालय और दुकान वालों से करीब 3 रुपए प्रति वर्गफीट के हिसाब से रखरखाव शुल्क लिया जाता है। साथ ही सालाना ग्राउंड रेंट लेने का प्रावधान है। लेकिन, रखरखाव और ग्राउंड रेंट 25 साल से जमा नहीं किया गया है। इस वजह से अप्रैल 1999 से दिसंबर-2025 तक का डिमांड नोटिस भेजा गया है। एक कार्यालय या दुकान पर औसतन 20 लाख से 50 लाख की राशि बकाया है। नगर निगम ने वेबसाइट https://pmc.bihar.gov. in/prdashops.aspx से ऑनलाइन और कार्यालय में जाकर भी बकाया राशि के भुगतान की सुविधा दी है

मौर्यालोक परिसर के दुकानदार और कार्यालय संचालक वहां की स्थिति से नाराज हैं। निगम प्रशासन

पर दुकानदारों ने रखरखाव से लेकर बेसिक सुविधाओं मुहैया मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया। यहां टॉयलेट से लेकर पार्किंग तक पूरी तरह से अव्यवस्थित है। जो दुकानदार शिकायत करते हैं, उन्हें टारगेट भी किया जाता है। ब्लॉक-ए में बैंक ऑफ बड़ौदा वाले हिस्से में अभी तक पानी टपक रहा है। प्रतिदिन मौर्यालोक परिसर में 15-20 हजार लोग आते हैं, पर किसी तरह की सुविधा नगर निगम की ओर से नहीं मिल रही