बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र: राज्यपाल का अभिभाषण, कहा-महिलाओं को देंगे 2 लाख तक की मदद

बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र: राज्यपाल का अभिभाषण, कहा-महिलाओं को देंगे 2 लाख तक की मदद

बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र: राज्यपाल का अभिभाषण, कहा-महिलाओं को देंगे 2 लाख तक की मदद
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 03, 2025, 12:50:00 PM

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल ने सदन को अभिभाषण दिया। 11.30 बजे जैसे ही उन्होंने भाषण शुरू किया, तभी माइक काम करना बंद कर गया। इस दौरान राज्यपाल अपने अभिभाषण को जारी रखते रहे, जबकि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री आस-पास देख रहे थे। लगभग पाँच मिनट बाद राज्यपाल ने कहा कि वे थोड़ी अधिक आवाज़ में बोलेंगे और फिर अपने भाषण को पूरी तरह से जारी रखा।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बताया कि राज्य में शिक्षकों की संख्या अब 5.2 लाख हो गई है। इसके अलावा, सभी 27 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि IGIMS को तीन हज़ार बेड वाले अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे छात्रों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और अब अन्य राज्यों से भी छात्र यहाँ पढ़ाई करने आने लगे हैं।

राज्यपाल ने आगे कहा कि सरकार सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है। महिलाओं के बेहतर रोजगार के लिए 2 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी। ग्राम परिवहन योजना अब प्रत्येक पंचायत स्तर पर लागू कर दी गई है।

अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए भी कई कल्याणकारी कदम उठाए गए हैं। तलाकशुदा महिलाओं को अब आर्थिक सहायता दी जा रही है, और सहायता राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी गई है। इसके अलावा, अब सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है।

अभिभाषण समाप्त होने के बाद सदन में राजनीतिक पदों के लिए भी घोषणाएँ हुईं। नीतीश कुमार को सदन का नेता चुना गया, जबकि तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता मिली। डिप्टी स्पीकर पद के लिए नरेंद्र नारायण यादव ने नामांकन भरा।

जिसके बाद नीतीश सरकार की ओर से विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025 -26 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने विधानसभा के सदन पटल पर 2025- 26 का द्वितीय अनुपूरक बजट रखा. 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट 91717.11 करोड़ रुपए का है।  इसमें स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय के मद में 40462.99 करोड़ रुपए और वार्षिक स्कीम के मद में 51253.77 करोड़ रुपए रखा गया है। 

अंत में विधानसभा में शोक प्रस्ताव रखा गया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक सहित कई दिवंगत को श्रद्धांजलि दी गई. इसी के साथ विधानसभा की कार्यवाही कल 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.