पटना में एक बार फिर अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। बैंक से 52 लाख रुपये की लूट के मामले में वांछित आरोपी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के पी. सेक्टर विद्यापुरी इलाके में हुई, जहां अपराधियों ने ताबड़तोड़ 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग की।
गोलीबारी की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वारदात के बाद लोग अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर दुबक गए। सूचना मिलते ही सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार मौके पर पहुंचे। उनके साथ पांच थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पूरे इलाके को घेरकर छानबीन की जा रही है।
मृतक आरोपी हाल ही में बैंक से 52 लाख रुपये की लूट की घटना में शामिल बताया जा रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश या गैंगवार की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पूर्वी SP परिचय कुमार ने बताया कि, अमन शुक्ला मुनाचक स्थित विद्यापुरी पार्क के पास पिछले 6 महीने से अपने बच्चे की थेरेपी कराने आता था। रोज की तरह वह बच्चे की थेरेपी कराकर लौट रहा था। 5:45 बजे थेरेपी कराकर वहां से निकला ही था, तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक अमन शुक्ला बैंक लूटकांड का अपराधी रहा है। वह बैंक लुट में भी शामिल रहा है।