बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति! कटिहार की तीन सीटों पर प्रचार करेंगे कांग्रेस नेता बंधु तिर्की

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति! कटिहार की तीन सीटों पर प्रचार करेंगे कांग्रेस नेता बंधु तिर्की

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति! कटिहार की तीन सीटों पर प्रचार करेंगे कांग्रेस नेता बंधु तिर्की
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 03, 2025, 1:29:00 PM

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को बिहार के कटिहार जिले की तीन विधानसभा सीटों — मनिहारी, कोड़हा और कदवा — में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनावी रणनीति और प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्रीय नेतृत्व ने इस कद्दावर नेता को इन महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी की मजबूती बढ़ाने का अहम कार्य सौंपा है।

बंधन तिर्की, इस जिम्मेदारी को निभाने से पहले, घाटशिला में हो रहे उपचुनाव के प्रचार अभियान में सक्रिय भागीदारी करेंगे। वे 4 नवंबर को घाटशिला के लिए रवाना होंगे और 4 से 6 नवंबर तक उपचुनाव प्रचार में शामिल रहेंगे।

घाटशिला में प्रचार समाप्त होने के बाद, 6 नवंबर को बंधु तिर्की कटिहार के लिए प्रस्थान करेंगे। कटिहार पहुँचने के बाद वे मनिहारी, कोड़हा और कदवा विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न चुनावी सभाओं और प्रचार कार्यक्रमों में शामिल होकर कांग्रेस के अभियान को गति देंगे।